रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। नए फोन कंपनी की नंबर सीरीज में लाए जा रहे हैं। रियलमी Realme 13 5G Series को ला रही है। इस सीरीज में कंपनी Realme 13 5G और Realme 13+ 5G फोन लाएगी। दोनों ही फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है।
रियलमी ने आज ही अपनी सी सीरीज में एक सस्ता फोन Realme C63 5G फोन लॉन्च किया है। इस फोन के लॉन्च के बाद कंपनी फिर से एक नई तैयारी में जुट गई है। अब कंपनी अपनी नंबर सीरीज में नए स्मार्टफोन लाने जा रही है। कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Realme 13 5G Series को टीज किया है।
जल्द लॉन्च होंगे Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G
रियलमी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर भी नए फोन लाने की जानकारी कंफर्म की है। हालांकि, अभी तक कंपनी के अपकमिंग फोन की पहली झलक सामने नहीं आई है। अपकमिंग फोन को Speed Has A New Number टैगलाइन के साथ टीज किया है। इस फोन में कंपनी Realme 13 5G और Realme 13 Plus 5G को लॉन्च करेगी।बता दें, हाल ही में कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme 13 Pro 5G Series लॉन्च की थी। इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लाए गए थे। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G को पेश किया था।