बून्दी । परिवहन विभाग द्वारा हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने मे आमजन गरीब, किसान, मजदूरों से वसूली जा रही जुर्माना राशि से राहत दिलवाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षद देवराज गोचर ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पत्र सौैपा है।
मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र मे गोचर ने उल्लेख किया है कि परिवहन विभाग द्वारा वर्तमान में पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने व आमजन हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट समय पर नहीं लगा पाता है तो उस पर भारी भरकम जुर्मारा राशि लगाने के निर्देश दिये गये है। वर्तमान समय में भौतिक रूप से संचालित 15 वर्ष से ज्यादा पुराने वाहनों का संचालन लगभग 80 प्रतिशत वाहनों को गरीब किसान, मजदूर, कामगार कर रहे है उक्त वाहनों के नवीनीकरण (रिनिवल) दस्तावेज नहीं है। आदेश के पश्चात अब सभी गरीब आमजन, मजदूर, किसान परिवहन विभाग के व उनके दलालो के चक्कर काट रहे है जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है वर्तमान में किसान बारीश में खेती बाडी में व्यस्त होने के बावजूद भी हाई नम्बर सिक्युरिटी नम्बर प्लेट लगाने की हो रही अनियमितताओं और जुर्माना राशि वसूले जाने से भारी उलझन में है। क्योकि परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों के कागज रिनिवल करने पर भारी भरकम जुर्माना लगा रखा है जो गरीब की जेब से पकड से दूर है इस मंहगाई के दौर में आमजन, किसान, मजदूर अपने परिवार का पालन पोषण करने में ही असमर्थ है और उस पर यह हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने की जुर्माना राशि की वसूली व प्रकिया में जटिलता के कारण उसकी असमर्थता ओर बढ़ गई है। इसलिये आमजन, किसान, मजदूर की आय का ध्यान रखते हुये जुर्माना राशि को माफ किया जाकर प्रक्रिया की जटिलता को सुगम बनाते हुये तहसील, पटवार स्तर पर ही हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट लगाने की व्यवस्था किया जाना प्रदेशवासीयों के हित में आवश्यक है वही लगभग 6 माह का समय प्रदान किया जाकर सुगमता प्रदान की जानी चाहिए।