कोलकाता के एक अस्पताल में डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी के बारे में पुलिस ने कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संजय दास अपने घर वापस आया और सो गया. सुबह उठकर उसने सबसे पहले सबूत मिटाने के लिए अपने कपड़े धोये.हालांकि, पुलिस को आरोपी के जूते पर खून के निशान मिले हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक नागरिक स्वयंसेवक है. हालांकि इसका मेडिकल कॉलेज से कोई काम नहीं था लेकिन वह अक्सर वहां जाता था. अस्पताल के सेमिनार हॉल में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार हुई एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव शुक्रवार सुबह बरामद किया गया. आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया. अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. विरोध प्रदर्शन के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में सरकारी अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित हुईं.शहर के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने तीन दिनों में दूसरी बार रविवार को मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. उन्होंने दावा किया कि जांच 'पारदर्शी' है. उन्होंने आम नागरिकों से अफवाह न फैलाने का आग्रह किया.उन्होंने मीडिया को आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में अपराध को अंजाम देने के बाद वह अपने घर चला गया. वह शुक्रवार सुबह देर तक सोता रहा. फिर उठकर उसने वारदात के दौरान पहने कपड़ों को सबूत मिटाने के उद्देश्य से धोया. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान उसके जूते मिले, जिन पर खून के धब्बे हैं.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं