पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक दिवस पर चढ़ाया निर्वाण लड्डू

बूंदी । जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर रविवार को पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चौगान बाजार जैन मंदिर में दिगंबर जैन रसिया संभावनाथ दिगंबर जैन मंदिर देवपुरा सहित बूंदी के जिनालियों में श्रावण शुक्ल सप्तशती पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया 

 भगवान के निर्वाण दिवस पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चोगान जैन मंदिर में भगवान के अभिषेक व वरहत शांति द्वारा करके पारसनाथ विधान मंडल का आयोजन हुआ। 

इस विधान से जुड़े बबीता गंगवाल व अनीता सेठिया ने बताया कि विधान में भगवान के 180 अर्थ चढ़ाए गए एवं भगवान की सामूहिक आरती की गई तथा सायंकाल भक्तामर पाठ व आरती की गई।

यह विधान एवं शांति धारा विधानाचार्य देवेंद्र जैन व प्रियंका जैन अलोद वालों ने संपन्न कराया।

भगवान के मोक्ष कल्याणक पर देश व समाज की सुख समृद्धि के लिए कन्याओं ने निराहार उपवास रखकर पार्श्वनाथ भगवान 

की पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर पदम सेठिया विरेन्द्र गंगवाल संगीता गंगवाल मनोज पायल विमल अग्रवाल रमेश जैन सहित कहीं श्रद्धालु उपस्थित रहे ।