रामगंजमंडी के चेचट बस स्टैंड पर एक गाय का बछड़ा ट्रक से टकरा गया। इस दौरान बछड़े का पैर ट्रक के पिछले टायर में आ गया। इसके चलते बछड़ा गम्भीर घायल हो गया। जिसे आसपास के दुकानदारों ने ट्रक के पहिये से निकाला और प्राथमिक उपचार कर खेतड़ी गोशाला पहुँचाया। जहां बछड़े का उपचार किया जा रहा है। 

कस्बेवासियों ने बताया कि बरसात के कारण अधिकतर गायें, बछड़े व सांड दिन रात सड़क पर बैठ रहे है। इसके चलते वाहनों चालको परेशानी देखनी पड़ रही है, हालांकि चालक इन्हें जैसे तैसे बचा कर अपने वाहन निकालते हैं, लेकिन कई बार वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है। ऐसे में चेचट बस स्टैंड पर एक तरफ से ट्रक व दुसरी तरफ से चौपहिया वाहन आ रहा था। वही दोनों के साइडों में गायें के बछड़े निकल रहे थे। चौपहिया वाहन के कारण बछड़े के मुंह पर लगी और उसी दौरान वही से गुजर रहे ट्रक के पीछे के पहिये में बछड़ा आ गया। जिससे उसके पैरों में गहरी चोट लगी। दुर्घटना के बाद फल फ्रूट के ठेले लगाने वाले युवाओं ने बछड़े को बाहर निकाला और मरहम पट्टी कर खेतड़ी के हनुमान गौशाला पहुंचाया।