PM मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में कहा- मैं बेटियों की पीड़ा और गुस्से को समझ रहा हूं। देश के हर राजनीतिक दल, राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य हैं। दोषी कोई भी हो, उसे बचना नहीं चाहिए। उसकी मदद करने वाला बचना नहीं चाहिए। जिस भी स्तर पर लापरवाही हो, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।पीएम ने कहा- ऊपर से नीचे तक ये संदेश जाना चाहिए कि ये अक्षम्य अपराध हैं। सरकारें आती जाती रहेंगी। ये हमारा दायित्व है नारी सम्मान, गरिमा और उनके जीवन की रक्षा हो। इसलिए हम महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कानूनों को मजबूत कर रहे हैं।लखपति दीदी सम्मेलन के दौरान मोदी ने स्व सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और लगभग पांच हजार करोड़ का लोन भी जारी किया।कार्यक्रम से पहले पीएम ने योजना की लाभार्थी महिलाओं से चर्चा भी की। उन्होंने करीब 11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट बांटे।महाराष्ट्र के बाद, मोदी राजस्थान जाएंगे। वे जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंंगे। यहां हाईकोर्ट संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं