गुडला जंक्शन पर मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने का मामला, अब तक की जांच में हादसे का ये कारण आया सामने 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 

 

 

बीते दिनों गुडला जंक्शन पर मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने के मामले में अभी तक की जांच में सामने आया है कि गुड़ला में मालगाड़ी डिब्बे के डिब्बे खराबी के कारण गिरे हैं। एक डिब्बे के रखरखाव की निर्धारित अवधी पूरी हो चुकी थी। लेकिन इसे मरम्मत के लिए भेजे जाने के बजाए काम में लिया जा रहा था। इसके चलते इस दुर्घटना की जिम्मेदारी अब जिस जोन और मंडल के डिब्बे थे उसके कैरिज एंड विभाग की मानी जा रही है। जांच के दौरान पटरी के पाइंट में कोई खराबी नहीं मिली। मालगाड़ी की रफ्तार भी निर्धारित 15 से कम 12 किलोमीटर प्रति घंटा ही मिली। उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी को गुड़ला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बाद में कोटा से गई दुर्घटना राहत ट्रेन द्वारा गिरे डिब्बों को पटरी से हटाया था। इस घटना के चलते घंटों तक रेल यातायात जाम रहा था। करीब आधा दर्जन ट्रेने घंटों देरी से चली थी। इससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। कोटा मंडल रेल प्रशासन ने इस घटना की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी को सौंपी थी।