ईटावा मे एसी एसटी समाज की आम बैठक की गई जिसमे सभी सामाजिक संगठनो ने भाग लिया और बैठक एक आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति तहसील पीपल्दा का गठन किया गया,। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार आरक्षण का वर्गीकरण करने व आरक्षण पर क्रिमिलेयर लागू करने से आक्रोश व्यक्त.किया ,जिसके तहत इटावा ब्लॉक के ,खातोली,अयाना व अन्य कस्बों को 21अगस्त 2024 को बंद कराने का निर्णय किया गया है। जिसमे संरक्षक रामकल्याण बैरवा गणेशगंज, व मोहनलाल मीणा खोडावदा, संयोजक ,गिरिराज मीणा कंवल्दा व केएल मीणा, बिनायका,अध्यक्ष गुलाब चंद मीणा मूंगेना ,उपाध्यक्ष डा.सुरेश कुमार बैरवा ,बंटी महावर,पुष्पचंद जाटवा,कोषाध्यक्ष जमनाशंकर मीणा,महासचिव बच्छराज बैरवा सरपंच, सचिव मूलचंद बैरवा ख्यावदा,संगठन मंत्री रमेश कुमार महावर, कार्यालय मंत्री गोबरीलाल मीणा,व प्रेस प्रवक्ता गजानंद महावर व प्रदीप आर्य का गठन कर कार्यकारिणी बनाई गई ।यह कार्यकारिणी 21 अगस्त को भारत बंद के दौहरान इटावा ,खातोली ,अयाना व अन्य कस्बो को बंद को लेकर शांतिपूर्ण व्यवस्था को कायम रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं