जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  हनुमान प्रसाद ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सदर थाना क्षेत्र में हुई 34 लाख रुपये की चोरी वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

घटना विवरण- श्री सर्वजीत रंगवानी पुत्र विजय कुमार जाति सिन्धी उम्र 33 साल निवासी मारूति नगर एखलब्य कॉलेज के पास बीबनवा रोड बून्दी ने उपस्थित थाना होकर एक तहरीर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 07.09.2024 को मैं अपने पूरे परिवार के साथ अपने निजी काम से बाहर गया हुआ था हम अपने घर की चाबी हमारे मिलने वाले को जिनका नाम अमर जुर्टानी है देकर गये थे उन्होने हमें रात 11 बजे करीब फोन करके बताया कि घर के ताले टूटे हुये है। सूचना मिलने पर हम घर आये व देखा कि घर के ताले टूटे हुये थे। अन्दर जाकर

देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी में से अज्ञात चोर सोने के गहने ब्रेसलेट-1, चूडी 6 चेन 6 बिद 2 में पैण्डिल गले के सैट-2 अंगूठी-8 डायमण्ड रिंग 1. डायमण्ड लौंग 1. कान की बालिया-6, तीन सोने के सिक्के, चाँदी कि चेन-2 सोने की अंगूठी, जेन्ट्स-3 जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रूपये है व नगदी लगभग 4 लाख रूपये अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। इत्यादि पर सदर थाना प्रकरण पर प्रकरण सख्या 341/2024 दर्जर अन्तर्गत धारा 305,331 (3) BNS 2023 मे अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।