राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर शराब की दुकान खोलने से क्षेत्रीय दुकानदारों ने जताई आपत्ति
बूंदी शहर से गुजर रहे एनएच 52 पर सिलोर रोड जयपुर मार्ग पर खोली गई शराब की दुकान को हटाने का मामला तूल पकड़ने लगा है।क्षेत्रीय दुकानदारों ने दुकान की लोकेशन को लेकर आपत्ति जताते हुए आबकारी विभाग से दुकान की लोकेशन चेंज कर दुकान को अन्यत्र खोलने की मांग की है । क्षेत्रीय दुकानदारों के अनुसार शराब का ठेका राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के चलते यहां रात दिन बड़ी संख्या में आढ़े तिरछे वाहन खड़े रहते हैं जिससे अन्य दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है। दुकानदारों के अनुसार रात को शराब पीकर शराबी उत्पाद मचाते रहते हैं जिससे क्षेत्र के आसपास के दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।दुकानदारों का कहना है कि यहां हर तरह का व्यक्ति आने के चलते उन्हें हर समय जान माल का खतरा बना रहता है। शराब के ठेके के आस पास कई ट्रांसपोर्ट कंपनी सहित टायर,होटल सहित अन्य बड़ी-बड़ी दुकान हैं जहां हर समय लाखों रुपए का कैसे पड़ा रहता है। जिससे दुकानदारों को बड़ी अनहोनी होने का खतरा बना रहता है । क्षेत्रीय दुकानदारों के अनुसार आबकारी विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों की अवहेलना करते हुए नियम विरुद्ध दुकान खोल दी है। वही जब इस बारे में आबकारी निरीक्षक अजय शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की दुकान नियमों के अनुसार खोली गई है। दुकान की लोकेशन में पूरे नियमों का पालन किया हुआ है अगर क्षेत्र के दुकानदारों को आपत्ति है तो एक बार फिर लोकेशन दिखाएंगे। वहीं परेशान दुकानदार शराब की दुकान हटाने को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे ।