उनियारा. उपखण्ड की ककोड स्थित राजवंश विधापीठ मे 68वीं जिला स्तरीय जूडो व कराटे खेल प्रतियोगिता 17 से19 वर्ष का आयोजन बुधवार को सम्पन्न हुआ।जिसमे 235खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।आयोजक निजी स्कूल ककोड के निदेशक बाबूलाल जाट ने बताया कि 68 वी जिला स्तरीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक 17/ 19 वर्ष छात्र-छात्रा विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता मे 54 किलो , 58 50 , 43 ,40 ,35 किलो वजन की जुडो व कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजक संस्था प्रधान शकुंतला चौधरी ने बताया कि 68 वी जिला स्तरीय 17व19 वर्ष खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2024 -25 का समापन समारोह ककोड गांव स्थित निजी विद्यालय ककोड के सभागार में हुआl समापन समारोह के मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य देवकीनंदन शर्मा रहे।जबकि कार्यक्रम मे अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक हरिनारायण चौधरी ने की । वही विशिष्ट अतिथि निजी शिक्षण संस्था संघ के जिलाउपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी व शारीरिक शिक्षक राजेश चंदेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलेता रहे। प्रतियोगिता संयोजक शकुंतला चौधरी ने बताया कि जूडो और कराटे खेल प्रतियोगिता में 235 खिलाड़ीयो ने भाग लियाl प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक एवं मेरिट प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया l दितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को रजत पदक व तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को कास्य पदक पहनाकर व मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गयाlसाथ ही उपस्थित शारीरिक शिक्षकों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह स्वरूप मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया व 

शारीरिक शिक्षिकाओं को शाल पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य देवकीनंदन शर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए वही हारे हुए खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए, निरंतर प्रयास करना चाहिए l और जीते हुए खिलाड़ी को भी निरंतर उत्कृष्टता का प्रयास करना चाहिएl शारीरीक शिक्षक बनेठा हेमराज जाट ने बताया कि खेल शारीरीक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान संयोजक निर्णायक मंडल बलवीर चौधरी ,सहसंयोजक जूड़ो राकेश माधीवाल ,संयोजक कराटे रीना पहाड़िया , उपप्रधानाचार्य सियाराम जाट , कोच संदीप चौधरी ,शारीरिक शिक्षक धर्मराज खींची, राकेश कुमार बेरवा, बलवंत चौधरी, ललिता चौधरी, झीलमवती,मिथुन माधीवाल, करण सिंह बोचलिया कमलेश कुमार देवंदा, कार्यालय सहायक राकेश कुमार बेरवा, पवन सोनी डाइट टोंक,टीमों के दल प्रभारी, खिलाड़ी, दर्शक उपस्थित रहेl 5100रूपये की सहायता खेलप्रतियोगिताओ के सहयोग को लेकर ककोड सरपंच भामाशाह रामबिलास गुर्जर ने खिलाड़ियों की भोजन व्यवस्था के लिए 5100 रूपये प्रदान किये l 

चार खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ चयन ककोड राजवंश विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय ककोड के चार खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ हैl संस्थाप्रधान शकुंतला चौधरी ने बताया कि विघालय से मीनाक्षी सैनी छात्रा वर्ग कराटे 17 वर्ष ,राहुल चौधरी छात्र वर्ग कराटे 19वर्ष, कौशल जाट छात्र वर्ग कराटे 17वर्ष,सुनीता सैनी छात्रा वर्ग जूडो 19 वर्ष ने प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अव्वल प्रर्दशन करने पर राज्य स्तर पर चयन हुआ है।