बूंदी। कजली तीज मेला 2024 के सफल आयोजन को लेकर गठित की जाने वाली मेला समिति को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है। गत दिनो बोर्ड बैठक के दौरान भी सभापति द्वारा भाजपा कांग्रेस के चार चार पार्षदो कुल 8 सदस्यो की मेला समिति बनाई जाने की घोषणा की गई थी। बोर्ड बैठक के बाद एक समाचार पत्र के माध्यम से मेला समिति सदस्यो के नाम आमजन के सामने भी आये थे। जिसके दो दिन बाद ही मेला समिति मे फेरदबल की संभावनाये प्रबल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला समिति मे कंाग्रेस बीजेपी के सदस्यो का अनुपात बराबर रहने पर भी अब संकट के बादल मंडरा सकते है समिति में कौैन रहेगा कौन नही रहेगा इसका निर्णय भी कथित तौर पर अब डीएलबी ही करेगी। इसके लिये बकायदा पार्षदो के नाम भी भिजवाये जाने की चर्चाए है। संभवताया सोमवार या मंगलवार तक कजली तीज मेला 2024 के आयोजन के लिये मेला समिति स्वायत शासन विभाग से लांच होगी। वही भाजपा व कांग्रेस के एक-एक पार्षद तो परहेज करते हुये मेला समिति मे रहने के लिये मना ही कर चुके है अब वो क्यो कर चुके है यह सब जानते है। उल्लेखनीय है कि कोटा दशहरे मेले के लिये भी मेला समिति की लांचिग डीएलबी से ही हुई है।