राजस्थान के प्रसिद्ध मेलों में शुमार डिग्गी कल्याण जी का लक्खी मेला  रविवार से शुरू हो गया है. आज सुबह ठीक 11 बजे डिग्गी कल्याण जी में जलदाय मंत्री ने निमंत्रण कक्ष की पूजा अर्चना करके इसकी विधिवत रूप से शुरुआत की है. वहीं जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर से पहुंचकर डिप्टी सीएम प्रेचंद बैरवा ने पूजा अर्चना करके 59वीं लक्खी पदयात्रा की शुरुआत की है. अब यह यात्रा 15 अगस्त के दिन डिग्गी कल्याण जी में पहुंचेगी. डिग्गी कल्याण जी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने के साथ ही मेले में मजिस्ट्रेट भी लगाए हुए हैं. वहीं मुख्य रास्ते को छोड़कर अन्य सभी रास्तों से डिग्गी में प्रवेश बंद हैं. मेले को लेकर डिग्गी कल्याण जी के लिए रोडवेज ने टोंक और जयपुर से अतिरिक्त बसे लगाई हैं. खुद टोंक जिला कलेक्टर सोम्या झा ने लगातार डिग्गी मेले को लेकर मालपुरा में कई बैठकें की हैं, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर निर्देशित किया है. डिग्गी कल्याण जी मेले में जयपुर से 59 सालों से आती रही लक्खी पदयात्रा के साथ ही श्योपुर मध्य प्रदेश सहित दर्जनों पदयात्राएं डिग्गी कल्याण जी पहुंचेगी, जिनके साथ नाचते गाते भक्त चलते हैं. पदयात्राओं के साथ ही भजन मंडलियां भी चलती हैं जो कि रात्रि विश्राम से लेकर रास्ते में पदयात्रियों को भक्ति के रंग में सरोबर करती हैं. जगह-जगह पर भक्तों द्वारा भंडारों का आयोजन होता है. डिग्गी से जयपुर रोड, मालपुरा रोड व टोंक रोड पर भंडारे लगे नजर आ रहे हैं.