कोटा सीए ब्रांच की ओर से शनिवार को झालारापाटन स्थित एक निजी होटल में फुल डे वर्कशॉप अध्ययन का आयोजन किया गया। 

कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में भोपाल से सीए नवनीत गर्ग ने जीएसटी अपील्स, इंदौर से सीए मनोज पी गुप्ता ने यूनियन बजट-2024 एवं झालावाड़ से सीए निखिल तिवारी ने आईटी एक्ट के सेक्शन 115BBE में हुए बदलावों पर बारीकी से प्रकाश डाला। संस्था की ओर से झालावाड़ में इस प्रकार की वर्कशॉप का आयोजन पहली बार किया गया, जिस पर झालावाड़ के सीए मेंबर्स ने कोटा सीए ब्रांच का आभार जताया। 

भोपाल से पधारे सीए नवनीत गर्ग ने कहा कि यूनियन बजट-2024 में जीएसटी अधिनियम में किये गए बदलावों के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 के लिए जारी किए डिमांड आदेशों में व्यापारियों के लिए शास्ति एवं ब्याज से छूट की घोषणा की है। उनके द्वारा यदि जीएसटी कर की डिमांड की राशि जमा कर दी जाती है तो ब्याज और शास्ति की राशि जमा करने की आवश्यकता नहीं है। पहले विभाग द्वारा व्यापारी को समन देकर बुलाया जाता था एवं उसमें सलाहकार उपस्थित नहीं हो सकते थे लेकिन अब अधिकारी अनुमति दे तो समन की कार्रवाई में कर सलाहकार भी  व्यापारी की ओर से उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि धारा 16(6) में निरस्त पंजीयन पुनः चालू करने के बाद यदि 30 दिन में पुरानी बकाया विवरणी प्रस्तुत कर दी जाती है तो उस अवधि में उपलब्ध आईटीसी का क्लेम व्यापारी कर सकते हैं, जो कि पहले उपलब्ध नहीं था। 

कार्यक्रम समन्वयक सीए अरविंद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में इंदौर से आए स्पीकर सीए मनोज पी गुप्ता ने बजट 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बजट 2024 में आयकर अधिनियम के अंतर्गत किये गए सभी बदलावों पर जानकारी प्रदान की। 

सीए गुप्ता ने कहा कि प्रॉपर्टी बेचने पर लग रहे कैपिटल गेन की गणना किस प्रकार से करनी है। शेयर पर होने वाली आय पर लगने वाले कर में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी।

इंदौर से आए पूर्व रीजनल काउंसिल वाइस चेयरमैन सीए चर्चिल जैन ने सीए प्रोफेशन में आए बदलाव के बारे में बताया और सीए मेंबर्स के लिए सीए प्रोटेक्शन एक्ट की आवश्यकता के बारे में सभी सीए मेंबर्स को जानकारी दी।

झालावाड़ के स्पीकर सीए निखिल तिवारी द्वारा व्यापारियों की आयकर गणना में अघोषित आय से संबंधित धारा 115BBE पर कर के प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम का संचालन सीए दीपक सिंघल ने किया। इस मौके पर वाइस चेयरमैन सीए पंकज दाधीच, सीनियर सीए सदस्य सीए गिरीश गुप्ता, सीए प्रकाश गुप्ता, सीए पदम जैन, सीए देवेंद्र कश्यप, सीए सचिन मंगल, सीए विकाश जैन, सीए योगेंद्र गुप्ता, सीए सुधांशु उपाध्याय व सीए आशीष व्यास समेत कोटा, बारां, झालावाड़, रामगंजमंडी व भवानीमंडी से करीब 75 से अधिक सीए सदस्यों ने भाग लिया

।