बूंदी। शहर के जनता काॅलोनी मे विकास कार्यो का वादा करने वाली नगर परिषद के दावो की पोल उस समय खुल गई जब जीवन के अंतिम यात्रा मृतक को सुगम राह भी नसीब नही हो सकी। 
शनिवार को जनता काॅलोनी निवासी एक अधेड की मृत्यु हो गई जिसके बाद परिजन अंतिक संस्कार के लिये शव को लेकर मुक्तिधाम के लिये रवाना हुये पर जीवन के अंतिम सफर मे नाला मुसिबत बन गया और राह कठिन हो गई। क्षेत्रवासियो ने बताया कि पहले इस जगह छोटी नाली हुआ करती थी जिसने समय के साथ नाले का रूप ले लिया है। नाले से निकलना भी कठिन हो रहा है कई बार पार्षद, सभापति को अवगत करवा दिया पर कोई सुनवाई नही है। श्मशान घट तक जाने मे भी परेशानियो का सामना करना पड रहा है। इस सम्बन्ध मे क्षेत्रवासियो ने जिला कलक्टर से भी समस्या के समाधान की गुहार लगाई की है।