उनियारा. उपखण्ड के अलीगड़ कस्बे के मूल निवासी आईपीएस अधिकारी शुभांशु जैन को केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा आईबी मे  प्रतिनियुक्ति दी गई है है.

झारखण्ड कैडर के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी शुभांशु वर्तमान मे झारखण्ड के रांची शहर मे एसपी पद पर तैनात है. इससे पूर्व वो जमशेदपुर मे अपनी सेवाएं दे चुके है.

गृह मंत्रालय द्वारा होम मिनिस्टर मैडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टीगेशन सें भीं है सम्मानित 

गोल मुरी तिहरे हत्या कांड केस की जाँच के लिए मिला था मैडल 

जमशेदपुर के गोलमुरी मे 21 जुलाई 2022 को ट्रिपल मर्डर हुवा था. इस मामले को सुलझाने के लिए उन्हें गृह मंत्री मैडल के लिए चुना गया था.

उस वक्त यह  पूर्वी सिंह भूमि के एएसपी थे. गोलमुरी पुलिस लाइन मे महिला सिपाही सबिता हेमंरब, उसकी माँ लखिया मुर्मू एवं बेटी गीता हेमब्रम की धारदार हथियार सें हत्या करदी गई थी. 

शुभांशु जैन के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा गठित टीम द्वारा मामले का पर्दाफास कर इस तिहरे हत्या कांड के आरोपी पुलिस कर्मी रामचंद्र जामुदा की गिरिफ्तारी भीं की गई थी.

जैन के पिता सोहन लाल जैन ईफको के क्षेत्रिय प्रबंधक के पद पर सेवाएं दे चुके है और माता घरेलु कामकाजी महिला है.