YouTube की पूर्व सीईओ सुजैन वोज्स्की का शनिवार को निधन हो गया। सुसान वोज्स्की 56 साल की थी और 2 साल से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थी। इस सिलसिले में सुजैन के पति और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मिडिया के जरिए सूचना दी और दुख व्यक्त किया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कैंसर के साथ दो साल के लंबी जंग के बाद सुजैन वोज्स्की का आज यानी शनिवार को निधन हो गया है। बता दें कि सुजैन वोज्स्की यूट्यूब की पूर्व सीईओ रह चुकी है और उनकी उम्र 56 वर्ष की थी। सुजैन के पति डेनिस ट्रॉपर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी है।

इसके साथ ही अल्फाबेट और Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी एक्स पोस्ट पर शनिवार को जानकारी देते हुए दुख व्यक्त किया है। आइये इस मामले के बारे में जानते हैं।

Google सीईओ किया पोस्ट

अल्फाबेट और Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने पोस्ट में कहा कि कैंसर से दो साल तक जीने के बाद मेरी प्रिय मित्र @SusanWojcicki के चले जाने से अविश्वसनीय रूप से दुखी हूं। वह Goबता दें कि वोज्स्की 1999 में Google में शामिल हुईं और YouTube से कई साल पहले वेब सर्च लीडर के पहले कुछ कर्मचारियों में से एक बन गईं। बता दें कि Google ने YouTube को 2006 में 1.65 बिलियन डॉलर में खरीदा था।

वोज्स्की के पति ने व्यक्त किया दुख

 

वोज्स्की के पति डेनिस ट्रॉपर ने एक Facebook पोस्ट में कहा कि मैं बहुत दुख के साथ सुजैन वोज्स्की के निधन की खबर साझा कर रहा हूं।