कोटा में बारिश के बाद सांप और जलीय जीवों के आबादी इलाकों में आने के मामले लगातार सामने आ रहे है। पिछले एक सप्ताह में लगातार सांप रिहायशी इलाकों में लोगों के मकानों में घुस गए जिनका रेस्क्यू किया गया। ऐसा ही मामला शुक्रवार रात को सरस डेयरी में सामने आया। यहां एक बड़ा अजगर आ गया। जिसका रेस्क्यू किया गया और जंगल में ले जाकर छोड़ा गया। स्नेक कैचर गोंविद शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को श्याम नगर इलाके में स्थित सरस दूध प्लांट के गेट पर एक बड़ा दस फीट लंबा अजगर आ गया। अजगर सामने के इलाके में स्थित जंगल से ही संभवत:आया क्योंकि आस पास जंगल जैसा ही इलाका है। अजगर को देखा तो गार्ड ने इसकी जानकारी स्नेक केचर को दी। जानकारी मिलने पर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया। इसके बाद उसे लाडपुरा रेंज में जंगल में ले जाकर छोड़ा गया। गोविंद ने बताया कि बारिश के सीजन में सांप और अजगर का काफी खतरा रहता है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं