इटावा
मीणा जनजाति सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया। आदिवासी दिवस पर छात्रावास परिसर में पोधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष मोहनलाल मीणा ने कहा कि जल, जंगल ,जमीन एवं प्रकृति प्रेमी के रूप में आदिवासी समाज की पहचान है इसीलिए प्रकृति को हरा भरा बनाने का प्रथम उत्तरदायित्व हमारा है सभी को परिवार के सदस्यों के नाम से एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी है उसे पेड़ बनाना है जिससे हमारा क्षेत्र प्रदेश हरा भरा बनेगा ।जनजाति समिति के महामंत्री रामप्रसाद परालिया ने लोगों को जल संरक्षण करने की प्रेरणा दी लोगों को आवाहन किया कि जल व जंगल को बचाए रखना है ताकि भविष्य में हमारे आने वाली पीढ़ी को विरासत के रूप में हम कुछ दे सके। हम पेड़ लगाएंगे पानी बचाएंगे तो गत दिनों जो भीषण गर्मी पड़ी थी उसका सामना आगे नहीं करना पड़े। आदिवासी दिवस पर गोपाल लाल मीणा सब्जीपुरा, हुकम चंद मीणा, ओमप्रकाश केशवपुरा,हेमराज , सत्यनारायण एडवोकेट, प्रेमचंद गणेशखेड़ा, लक्ष्मीनारायण मीना आदि ने आदिवासी दिवस क्या अवसर पर आदिवासी क्रांतिकारी महापुरुषों के जीवनियों के बारे में बताया गया। इस दौरान पोधरोपन किया गया ।