इटावा

कमलेश्वर महादेव से दो सो से अधिक यात्री कावड़ लेकर अयाना जा रही द्वितीय कावड़ यात्रा का शुक्रवार को इटावा पहुंचने पर सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।भारतीय किसान संघ जिला के गिरजा शंकर गुप्ता ने बताया की कावड़ यात्रा के इटावा पहुंचने पर बाईपास रोड पर अंबेडकर भवन पर भारतीय किसान संघ, श्री हनुमंत जन जागरण सेवा समिति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद नगर इटावा द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया और जलपान, अल्पाहार करवाया गया। इस दौरान डी जे की भजनों की ध्वनि पर नृत्य करने से कार्यकर्ता अपने आप को नही रोक पाया, जमकर भोले बाबा के भजनों पर थिरके।

इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के गिरजा शंकर गुप्ता, श्री हनुमंत जन जागरण सेवा समिति के इंद्रकुमार नागर, चंदू अग्रवाल, उमाशंकर बैरवा, शंभूदयाल सुमन, राकेश गोड, हुकम चंद नागर, उदयलाल गोचर, हरी मुकेश नागर, सतीश सोनी, महावीर नागर, रमेश नागर, अशोक जांगिड़, उमाशंकर नागर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।