आरोग्य भारती के सदस्यों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पौधारोपण कर स्थानीय लोगो को पौधे के गुण बताए इस दौरान उन्होंने पोधो को औषधीयों का भंडार बताया। प्रवक्ता आशीष पोरवाल ने बताया की हाउसिंग बोर्ड पार्क में पौधारोपण के लिए ट्रैक्टर मशीन द्वारा गड्डे कर 15 पौधे लगाए गए हैं। पौधों की सुरक्षा एवं पोषण की जिम्मेदारी कॉलोनी की मातृशक्ति ने ली है। सभी पौधा पालक महिलाओं का आरोग्य भारती द्वारा पुष्प हार पहनकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद कमलेश गुप्ता, लक्ष्मीबाई, ममता जोशी, चंदा, सावित्री, गायत्री सेन, मंगलाबाई, शीला देवी, सपना सोनी, रेखा, गायत्री अहीर, कविता सेन, निकिता, मालती सोनी, रचना, कृष्णा सोनी ने भी दैनिक जीवन में घरेलू एवं औषधीय पौधों के उपयोग करने के तरीके और लाभ पर अपने विचार व्यक्त कर अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर आरोग्य भारती जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, जिला योग शिक्षक अंजनी कुमार शर्मा, पंकज काला,अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, इंद्रजीत मालवीय, दिनेश खंडेलवाल भी मौजूद थे।