प्रदेश में कुछ समय से शांत पड़ी राजनीति में कोई भूचाल तो नहीं आने वाला है ? भाजपा में कुछ बड़ा तो नहीं होने वाला, जिसका आदेश कई बार लगाया गया है ? ये सवाल इस लिए खड़े हो रहे हैं, क्योंकि गुरुवार को सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थित 6 निर्दलीय विधायकों की डिनर मीटिंग फोटो वायरल हुई. जयपुर के पांच सितारा होटल में इस डिनर की फोटो सामने आने के बाद आने वाले दिनों में कुछ बड़ा होने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं. इसमें खास तौर पर देखें तो ज्यादातर वो निर्दलीय विधायक हैं, जो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थित माने जाते हैं. सियासी हलकों में हो रही चर्चाओं के बीच इन 6 विधायकों में से कुछ विधायकों से ईटीवी भारत ने व्यक्तिगत टेलीफोन पर बात की तो वे मीटिंग के एजेंडे पर किसी तरह से कुछ कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि ये मीटिंग सिर्फ अनौपचारिक बैठक थी, जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान की चर्चा हुई और अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर ही चर्चाएं थीं. किसी तरह के सियासी समीकरण या अन्य राजनीतिक एजेंडे पर कोई बात नहीं हुई. इस डिनर मीटिंग में शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के साथ वसुंधरा राजे के बेहद करीबी पूर्व मंत्री और विधायक यूनुस खान, बाड़मेर विधायक डॉक्टर प्रियंका चौधरी, चंद्रभान आक्या, जीवाराम चौधरी, रितु बनावत मौजूद रहे. वैसे सीधे तौर पर तो नहीं, लेकिन रविंद्र भाटी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं. इसी तरह से यूनुस खान तो राजे के खुले समर्थक रहे हैं. वहीं, बाड़मेर विधायक डॉक्टर प्रियंका चौधरी, चंद्रभान आक्या, जीवाराम चौधरी, रितु बनावत राजे के खेमे में गिने जाते हैं. इस डिनर के दौरान की खास बात यह है कि इसमें दिखने वाले 6 निर्दलीय विधायकों के साथ ऋतु बनावत के पति और बीजेपी के नेता ऋषि बंसल के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को करीब नहीं रहने दिया गया. चर्चा है कि इस तरह से जब निर्दलीय विधायक एक साथ बैठते हैं तो अब खामोशी से डिनर तो हुआ नहीं होगा. जो बातें हुई हैं उसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे, यह तय है.