आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि यूट्यूब अमरावती में अपनी एक एकेडमी सेटअप करेगी। बता दें यह जानकारी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के सीईओ नील मोहन और गूगल के एशिया प्रशांत (Google’s president of the Asia Pacific ) क्षेत्र के अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित टेक्नोलॉजी के टॉप लेवल अधिकारियों की एक ऑनलाइन मीटिंग के बाद सामने आया है।

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गूगल के पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब को लेकर एक बड़ा एलान किया है। एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि यूट्यूब अमरावती में अपनी एक एकेडमी सेटअप करेगा। बता दें, यह जानकारी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के सीईओ नील मोहन और गूगल के एशिया प्रशांत (Google’s president of the Asia Pacific ) क्षेत्र के अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित टेक्नोलॉजी के टॉप लेवल अधिकारियों की एक ऑनलाइन मीटिंग के बाद सामने आया है।

एन चंद्रबाबू नायडू ने खुद दी यूट्यूब को लेकर जानकारी

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से यूट्यूब को लेकर यह जानकारी दी है। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि आज यूट्यूब के ग्लोबल सीईओ नील मोहन और गूगल एशिया प्रशांत क्षेत्र के हेड संजय गुप्ता से ऑनलाइन जुड़कर बहुत खुशी हुई।

हमने स्थानीय भागीदारों के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश में एक यूट्यूब अकादमी स्थापित करने पर चर्चा की, ताकि AI, कंटेंट डेवलपमेंट, कौशल विकास और प्रमाणन कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अलावा, हमने अपनी राजधानी अमरावती में मीडिया सिटी पहल के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए रास्ते तलाशे।