दीगोद. कस्बे के उपखंड मुख्यालय सभागार मे गुरुवार को उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। जिसमे आमजन की समस्याए सुनकर उनका निस्तारण किया गया। जनसुनवाई शिविर के दौरान समस्याओ के कुल 25 परिवाद सामने आए। जिनके समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित विभागों की अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी द्वारा बताया कि बारिश के मौसम में सभी जगह सतर्कता रखी जाए ।साथ मैं ही आमजन की समस्याओं पर सभी गंभीरता बढ़ाते जनसुनवाई शिविर के दौरान अधिकांश मामले क्षतिग्रस्त सड़कों के आए ।जहां कई गांव की संपर्क करके खराब हो रही है वहीं कई जगह पानी भरने के भी समस्या आ रही है ।जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग और सीएडी विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जनसुनवाई शिविर में सर्वाधिक प्रकरण राजस्व विभाग के 15 , सीएडी विभाग , पंचायत समिति के 3-3, पीडब्ल्यूडी विभाग के 2,नगर पालिका सुल्तानपुर के 1 और पुलिस का 1 परिवाद आया। जिस पर मौके पर अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर दीगोद तहसीलदार वैभव कुमार सेठी, विकास अधिकारी मुकेश स्वर्णकार, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. राजेश सामर समेत सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।