आयुर्वेद के प्रणेता महर्षि चरक के अवतरण दिवस पर कल श्रावण शुक्ल पंचमी को चरक जयंती मनाई जाएगी।इस अवसर पर खेल संकुल में योग फोर निरोगी बूंदी महाभियान के तहत जोड़ों का दर्द & इम्यूनिटी बढ़ाकर मौसमी बिमारियों से बचने के लिए 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में संचालित 9 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का समापन & स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन होगा। शिविर प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि शिविर में अब तक जटिल & कष्टसाध्य रोगों से पीड़ित 9जिलों के 715 रोगियों का उपचार किया जा चुका है।