अखाड़ा श्री बाबा रामदेव व्यायाम शाला की बैठक आयोजित केशोरायपाटन
श्री बाबा रामदेव मंदिर केशोराय पाटन में अखाड़ा श्री बाबा रामदेव व्यायाम शाला की बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता श्री रामदेव मेघवाल ने की ओर संयोजक सतीश कुमार की मौजूदगी में नवनिर्वाचित अखाड़ा समिति बनाई गई सभी का माला बनाकर अखाड़ा टीम का स्वागत किया गया इस मौके पर मेघवाल समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे अध्यक्ष मुकेश कुमार ,बरूंधना उपाध्यक्ष- आकाश ब्रामणिया ,कोषाध्यक्ष- महावीर मंदित्या, उपकोषाध्यक्ष-श्याम बिहारी,सचिव ओमप्रकाश ,मंत्री- सुदामा ( नरेंद्र ,सभी समाजगण रामकरण ,रामावतार , रमेश , रामभरोस , कन्हैयालाल ,मुकेश मेघवाल, भवरलाल , मोरपाल, श्याम सुंदर, दिनेश डेनि, राजकुमार, परसराम, महावीर, बनवारी , आदि मौजूद रहे