कोटा । कोटा मंडल के मोतीपुरा चौकी स्टेशन पर गुरुवार को कुछ लूटेरों ने कोटा-इटावा ट्रेन (19811) पर हमला कर दिया। बदमाशों के इस हमले में एक आरपीएफ जवान और ट्रैकमैन गंभीर रूप से घायल होग। दोनों का इलाज छाबड़ा सरकारी अस्पताल में चल रहा है। मामले की जांच कोटा जीआरपी द्वारा की जा रही है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
यात्रियों ने बताया कि यह घटना तड़के करीब 3 बजे की है। उस समय ट्रेन मोतीपुरा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी हुई थी। तभी दूसरी तरफ से आए चार अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन में चढ़कर यात्रियों को लूटने की कोशिश की। सूचना पर गश्त कर रहे आरपीएफ जवान रूप सिंह और ट्रैकमेंटेनर मनीष तुरंत मौके पर पहुंचे। इनके ललकारते ही बदमाश भाग खड़े हुए। दोनों में दौड़ लगाते हुए भागते बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन तभी अपने बचाव के लिए बदमाशों ने रेल पटरी पर पड़ी गिट्टियों से अचानक दोनों पर जोरदार हमला कर दिया।
इस हमले में एक गिट्टी रूप सिंह के सिर पर लगी। इससे गंभीर चोट लगने पर रूप सिंह के सर से खून का फव्वारा फूट पड़ा। इसी तरह गिट्टी लगने से मनीष के हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्से पर गंभीर चोटे आईं। इसके बाद मोतीपुरा स्टेशन स्टाफ ने दोनों को तुरंत छबड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बारां और कोटा जीआरपी, आरपीएफ तथा बापचा थाना पुलिस मोतीपुरा और छबड़ा अस्पताल पहुंची। आरोपियों की तलाश की जा रही है।