अग्र आरोही अग्रवाल महिला मंच द्वारा एक पेड़ माँ के नाम महोत्सव के तहत गुरुवार को पौधे वितरित किए गए। अध्यक्ष शालू अग्रवाल व सचिव पूजा मित्तल ने बताया कि मंच की ओर से अनन्तपुरा थाने के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर हर आने वाले को एक पौधा दिया गया। जिसे वे अपने घर के आस पास लगा सके। इस मौके पर संरक्षिका शिखा गुप्ता, कार्यकारिणी मेंबर्स अलका अग्रवाल, कीर्ति गुप्ता और क्लब मेंबर्स खुशबू गुप्ता, नीता मित्तल, आशा मित्तल, सोनिया मित्तल, रेणु लालपुरिया ने पेट्रोल पम्प पर पौधा रोपण किया।