कोटा. जिले में सांगोद क्षेत्र के लटूरा गांव के पास गोशाला से घर लौटते समय बपावर सरपंच पर दो बाइक सवार 6 जनों ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि सरपंच रविन्द्र गुप्ता संभल गए। उनके हाथ पर चोट लगी, बाइक नीचे नहीं गिरी और वे तेजी से भगाकर कस्बे में आ गए। बपावर सरपंच गुप्ता ने कुछ लोगों के साथ कोटा जाकर जिला कलेक्टर, रेंजआईजी व कोटा ग्रामीण एसपी कार्यालय में परिवाद दिया। जिसमें बताया गया है कि भविष्य में मुझे हमलावरों से जानमाल का खतरा है। वे मेरे जीवन को खत्म कर सकते हैं। वहीं बपावर थानाप्रभारी उत्तमसिंह ने बताया कि सरपंच रविन्द्र गुप्ता ने रिपोर्ट में बताया कि वह देर शाम को लटूरा गोशाला से घर आते समय-मेगा हाइवे पर उन्हें दो बाइक पर 6 व्यक्ति नजर आए, जिसमें बलवंत मीणा व नवीन नागर को पहचान मुझे कुछ शंका हुई। मैंने तेजी से बाइक चलाई। उन्होंने पीछा कर झांसी की रानी तिराहे के पास आगे निकलकर मुझे रोक सरियों से मारना चाहा। उनका वारं सिर पर नहीं लगकर हाथ पर लगा। मैं जान बचाकर कस्बे की ओर बाइक से भागा। श्याम मीणा व काल्या मीणा भी हमलावरों में शामिल दिखे। रिपोर्ट में बताया है कि सालभर पूर्व चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में चारागाह को खाली करवाने से हमलावर रंजिश रख रहे थे। हालांकि इसको लेकर नवीन नागर व बलवंत मीणा ने बताया कि सरपंच झूठ बोल रहे हैं। हमने किसी भी प्रकार की मारपीट या हमला नहीं किया। पुलिस जांच में सच सामने आ जाएगा।