Vivo V40 Review वीवो ने अपनी वी 40 सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। लेटेस्ट फोन IP68 की रेटिंग और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5500mAh बैटरी के साथ आता है। फोन कितना वैल्यू फोर मनी है। क्या खूबियां और खामियां हैं। मल्टीटास्किंग में कैसा परफॉर्म करता है। सब सवालों के जवाब इस रिव्यू में मिलेंगे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
Vivo ने हाल ही में अपनी V सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। वीवो वी40 और वीवो वी40 प्रो, जो प्रीमियम मिड-रेंज और फ्लैगशिप किलर सेगमेंट में आते हैं। हमने सीरीज के वीवो वी40 को कुछ दिन इस्तेमाल किया है। इस दौरान स्मार्टफोन ने ज्यादातर मामलों में हमें प्रभावित किया तो कुछ चीजें कंपनी इसमें बेहतर कर सकती थी, लेकिन नहीं की गईं। बाकी ऑल ओवर कहें तो फोन सेगमेंट में बेस्ट खूबियां ऑफर करता है। वीवो वी40 की कीमत (8GB /128GB) 34,999 रुपये से शुरू होती है।
ऐसे में बेसिक सवाल यही है कि, फोन के लिए क्या इतनी रकम खर्च करना यूजर्स के लिए मुफीद है या फिर किसी और विकल्प की तरफ रुख कर लेना चाहिए। परफॉर्मेंस कैसा है, बैटरी कितना साथ निभाती है और भी बहुत से सवाल आपके जेहन में होंगे, जो इस रिव्यू को पढ़ने के बाद दूर होने वाले हैं।