ट्राई के चेयरमैन अनिल कुमार ने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम द्वारा आयोजित इंडिया सैटकॉम 2024 के दौरान कहा हमने इस प्रक्रिया पर बहुत लंबे समय तक विचार-विमर्श किया है मानदंड गहन विचार-विमर्श और उचित विचार-विमर्श के बाद जारी किए गए हैं और ग्राहक को मिलने वाली सेवा की गुणवत्ता और सेवा प्रदाता को प्रदान की जाने वाली सेवा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

दूरसंचार नियामक ट्राई ने बुधवार को नई सर्विस क्वालिटी नॉर्म्स पर दोबारा विचार करने से इनकार कर दिया है। इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को सर्विस आउटेज और बेंचमार्क पूरा न किए जाने की वजह से ग्राहकों को मुआउजा देना होगा।

ट्राई के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि मानदंड गहन विचार-विमर्श और उचित विचार-विमर्श के बाद जारी किए गए हैं।

विचार के बाद जारी हुए हैं नए नियमलाहोटी ने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (बीआईएफ) द्वारा आयोजित इंडिया सैटकॉम 2024 के दौरान कहा, "हमने इस प्रक्रिया पर बहुत लंबे समय तक विचार-विमर्श किया है, मानदंड गहन विचार-विमर्श और उचित विचार-विमर्श के बाद जारी किए गए हैं और ग्राहक को मिलने वाली सेवा की गुणवत्ता और सेवा प्रदाता को प्रदान की जाने वाली सेवा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं।"

अपने फैसले पर दोबारा विचार नहीं करेगा ट्राई

दरअसल, ट्राई प्रमुख से सवाल किया गया था कि क्या नियामक सेवा गुणवत्ता पर अपने नए मानदंडों पर दोबारा विचार करेगा। इसके जवाब में उन्होंने यह बात कही। लाहोटी ने आगे कहा कि ट्राई को उम्मीद है कि सर्विस प्रोवाइडर अपनी सर्विस को बेहतर करेंगे और ग्राहकों को सही गुणवत्ता वाली सेवा मिल सके।