पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भार वर्ग के फ्री स्टाइल स्पर्धा के फाइनल से वजन के कारण विनेश फोगाट बाहर हो गईं. इधर विनेश को लेकर लोकसभा में भी मामला उठा. राजस्थान के नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में ये मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस फोन करके फाइनल रुकवाएं तब मानेंगे कि उनका सीना 56 इंच का है.. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार ने लोकसभा में लंबा-चौड़ा खर्चा बताकर विनेश को अपमानित किया गया. हिंदुस्तान सबसे बड़ा जनसंख्या वाला देश है. हम बड़ी मुश्किल से गोल्ड के लिए सोच रहे थे. गोल्ड के लिए उम्मद जगी थी. मुझे इसमें षड्यंत्र की बूं आ रही है. जो सेमीफाइनल खेलकर फाइनल में पहुंची उसका अचानक वेट ज्यादा कैसे हो गया. हनुमान बेनीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय रिश्तों के मजबूती की बात करते हैं. उनसे हमने अपील किया कि इसे व्यक्तिगत रूप से लें और ये व्यवस्था करें कि विनेश फाइनल में कैसे खेले, ये व्यवस्था की जाए. आपने लंबा चौड़ा खर्चा बताकर एक किसान की बेटी को अपमानित किया ये सहन नहीं करेंगे.