योगेंद्र मीणा, जो गंभीर लिवर समस्या से जूझ रहे हैं, के इलाज के लिए चलाए जा रहे सहायता अभियान में उपमहापौर पवन मीणा ने आज उनके पिता को ₹10,000 का चेक देकर मदद की। इसके साथ ही उन्होंने परंपरागत तरीके से नीम का पौधा भी भेंट किया, जो जीवन में सकारात्मकता और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है। 

पवन मीणा ने कहा, "योगेंद्र की मदद के लिए यह हमारा छोटा सा प्रयास है। मैं सभी से निवेदन करता हूँ कि इस नेक कार्य में आगे आकर अपना योगदान दें। योगेंद्र के इलाज के लिए अभी और धनराशि की जरूरत है, और हम सभी की थोड़ी-थोड़ी मदद मिलकर एक बड़ा परिवर्तन ला सकती है।"

इस अवसर पर पवन मीणा ने कहा कि उन्होंने यह अभियान सिर्फ योगेंद्र की सहायता के लिए नहीं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश देने के लिए शुरू किया है। उन्होंने यह भी अपील की कि लोग आगे आकर मदद करें और इस अभियान को सफल बनाएं। स मौके पर पवन मीणा के साथ अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने योगेंद्र के परिवार को समर्थन और सहायता देने का आश्वासन

 दिया।