केशोरायपाटन में सामाजिक संस्था भ्रष्टाचार निवारक अत्याचार निवारण सिंह वाहिनी न्यास के द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में कस्बे की विभिन्न जन समस्याओं के समाधान की मांग की गई इन जन समस्याओं में मात्र उद्यान में विद्युत व्यवस्था व विकास कार्य करवाने की मांग की गई वहीं कोटा लालसोट मेगा हाईवे गुरला टोल पर स्थानीय लोगों से ले जा रहे टोल को समाप्त करने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की गई इस अवसर पर भ्रष्टाचार निवारक अत्याचार निवारण सिंह वाहिनी के शशि सोनी विजय मिलिंद मुकेश जैन कवलजीत सिंह उमेश् गर्ग हिमांशु शर्मा विकास सेन  संदीप जैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे