बूंदी । राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। राज्यमंत्री श्री नागर हरियाली तीज के अवसर पर गुरूवार को ‘‘हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में हरियाली तीज पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आव्हान पर हरियाळो राजस्थान के रूप में महाअभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आज एक करोड़ पौधे लगाकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है और प्रदेश ‘हरियालो राजस्थान’ बनने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि हरियाली तीज पर्व पर हम सभी यह संकल्प लें कि जीवन में किसी भी शुभ दिन की शुरूआत एक पेड़ लगाकर जरूर करें। पेड़ लगाकर निश्चित रूप से हम कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि धरती को हरी-भरी रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। पर्यावरण के क्षेत्र में अपने प्रयासों से जो कुछ करेंगे आने वाली पीढी उसके लिए हमें हमेशा याद रखेगी।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संदेश दिया है कि पीएम सूर्यघर के माध्यम से अपने घर पर सौर पैनल लगाएं। सरकार की ओर से इस पर सबसिडी भी मिलती है और पर्यावरण भी संरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि सूर्यघर योजना के जरिए 300 यूनिट बिजली प्रतिदिन बनाई जा सकती है। इसी से आने वालने समय में हमारा प्रदेश बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकेगा। उन्होंन कहा कि प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। विद्युत तंत्र में सुधार के कार्य निरंतर जारी है, आने वाले दिनों में इनके अच्छे परिणाम सामने आएंगे। इन कार्यों में केन्द्र से भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पेड लगाकर लगातार बढ रहे तापमान को कम किया जा सकता है। जंगल भरपूर होंगे तो अच्छी वर्षा होगी और किसान खुशहाल होंगे। प्रदेश में शुरू किए गए सघन वृक्षारोपण अभियान को सभी मिलकर पूरा करेंगे।
जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में आव्हान किया था एक पेड मां के नाम, उसी भावना को अंगीकार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पूरे राजस्थान में पौधारोपण अभियान को उत्साह और उमंग के साथ बडे़ स्तर पर शुरू किया है। हरियाली तीज पर पूरे राजस्थान में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखकर उसे हासिल भी किया है। अभियान के तहत बूंदी जिले में आज के दिन साढे़ तीन लाख पौधे लगाए जा चुके है। उन्होंने कहा कि एक पेड के नाम भावनात्मक शब्द है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की रोकथाम के लिए अधिकाधिक संख्या में पेड लगाना जरूरी है। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण आज की महत्ती आवश्यकता है। धरती को हरी भरी बनाने के लिए वृक्ष जरूर लगाएं। आने वाली पीढ़ी के लिए पेड़ के रूप में अच्छी चीज छोड़कर जाएं।
*सर्किट हाऊस परिसर में किया वृक्षारोपण*
ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर ने सर्किट हाऊस परिसर में पीपल का पेड़ लगाकर ‘‘हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि पौधारोपण के बाद उस पौधे का संरक्षण भी सुनिश्चित करते हुए उसे पेड़ के रूप में विकसित करें।
इस दौरान जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, जिलाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, एडीएम घनश्याम शर्मा, सीईओ दुर्गा शंकर मीणा, पूर्व उपजिला प्रमुख आशा मीना, पूर्व सभापति महावीर मोदी, कालूलाल जांगिड, कुंजबिहारी बील्या, राजकुमार श्रंगी, नूपुर मालव, रंजना जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेl