बूंदी। विधुत निगम के तकनीकी कर्मचारी के साथ हुई मारपीट व राजकार्य में बाधा, तथा सरकारी सम्पति को नुकसान पंहुचाने के आरोपियों के खिलाफ घटना के सात दिन बाद भी कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित विधुत कर्मियों ने कार्य बहिष्कार के दूसरे दिन अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद शाम को राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामचरण नागर के नेतृत्व में जिला प्रभारी उर्जा मंत्री हिरालाल नागर को ज्ञापन दिया। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में कहा कि 30 जुलाई की रात्री को कार्यालय सहायक अभियंता अ-द्वितीय बूंदी के अधीन 33/11 केवी जीएसएस रघुनाथपुरा पर तैनात ड्यूटी कर्मचारी प्रकाश मीणा के साथ मारपीट की गई तथा राजकार्य में बाधा पहुचाते हुए सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाया, साथ ही जाब्ते में पहुंची टीम द्वारा भी उक्त कर्मचारी के साथ बदसुलुकी की गई। घटना के सम्बन्ध में 31 जुलाई को पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर तथा अधीक्षण अभियंता (बूंदी वृत) को भी लिखित शिकायत एवं ज्ञापन दिया गया। मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, किन्तु घटना के सात दिन बाद भी आज तक भी कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा आरोपी खुले आम घूम रहे है। जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है।