रावतभाटा गौशाला में भंडारे के उद्घाटन में पधारे बेगूं विधायक डॉ सुरेश धाकड़ से भाजपा युवा मोर्चा नगर महामंत्री विष्णु राठौर ने जिला स्तरीय पशु लैबोरेट्री व पशु जांच केंद्र खोलने का आग्रह किया | रावतभाटा उपखंड की जिले से अत्याधिक दूरी होने व क्षेत्रफल की दृष्टि से जिले का सबसे बड़ा उपखंड है, यहां ग्रामीण क्षेत्र में किसान वर्ग बहुतायत में निवास करता है जो की पशुपालन का कार्य भी करते है | पशुओं को बीमारी होने पर उचित जांच होने व बीमारी का सटीक कारण जानने से उन्हें असामयिक होने वाली मृत्यु से बचाया जा सकता हैं | साथ ही रावतभाटा उपखंड क्षेत्र में पशु चिकित्सालय में रिक्त पदों जिसमे डॉक्टर 2, पशुधन सहायक 13 व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 29 की नियुक्ति करने व पूर्ववर्ती सरकार में प्राथमिक प्रयोगशाला की अधूरी घोषणा को पूर्ण करवाने का आग्रह किया | जिस पर विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने साकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द स्वीकृति कराने की बात कही | इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा, प्रधान आरती बारेशा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह हाड़ा, प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा, नगर अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा, भाजयूमो अध्यक्ष रौनक चौधरी, पूर्व भाजपा महामंत्री हरीश राठौर, हर्ष जैन, हरिमोहन राठौर आदि मौजूद थे |