रावतभाटा हरियालो राजस्थान महा अभियान के अंतर्गत हरियाली तीज के अवसर पर बाडोलिया ग्राम पंचायत मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजबीरी देवी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ोलिया में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी महेश गगोरिया  एवं रावतभाटा तहसीलदार विवेक गरासिया द्वारा पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उपखंड अधिकारी ने छात्रों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए पौधों की देखभाल करने एवं पर्यावरण के प्रति सजग रहने की अपील की मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजबीरी देवी ने रोपीत किए गए पौधों को वृक्ष बनने तक सुरक्षा करने नियमित रूप से पानी देने के लिए छात्रों एवं अध्यापकों को संकल्प दिलाया कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति राजेंद्र गुप्ता एवं दिलीप अहीर द्वारा वृक्षारोपण किया गया प्रधानाचार्य राजबाला यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि तीज के अवसर पर पंचायत समिति क्षेत्र में 177 विद्यालयों में 14152 पौधे लगाए गए हैं सभी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं पौधों की सुरक्षा एवं नियमित पानी देने के लिए छात्रों एवं अध्यापकों के साथ-साथ ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया है