रावतभाटा के एकलिंगपुरा पंचायत केमहात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मे 250 पौधे लगाए गए प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र दशैरा ने बताया की अभियान के तहत विधालय मे 250 पौधे लगाए गए जिसकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली गई सभी पौधे विधालय के खेल मैदान मे लगाए गए जिसमे स्काउट गाइड के विधार्थियो ने भी वृक्षारोपण कर सहयोग किया मौके पर जनप्रतिनिधि नर्मदा शंकर ओम प्रकाश पांडे चिकित्सा विभाग से वेघ कैलाश चंद गुप्ता ने भी सहयोग किया