लायंस क्लब कोटा सेंट्रल ने अपनी सेवा गतिविधि में रक्तदान शिविर आयोजित कर ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिये 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया
क्लब अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने बताया कि रक्तदान महादान की भावना के मोटीवेशन के साथ क्लब की और से अग्रवाल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक लायन चंदा बरवाडिया ने बताया की रक्तदान शिविर में लायन राधा नुवाल के साथ साथ 69 अन्य व्यक्तियों ने भी रक्तदान किया इस तरह शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर के आयोजन में क्लब सदस्य ममता विजय, गोविंद नुवाल, ललित बाहेती एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन राजकुमार गुप्ता ने सहयोग दिया।