*समय पर नहीं पहुंचने वाले कार्मिकों से नोटिस जारी कर 3 दिन में मांगा स्पष्टीकरण*

एंकर----- खबर हनुमानगढ़ से है जहां जिला कलेक्टर काना राम ने शुक्रवार कोमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान समय पर कार्यालय ने पहुंचने वाले 26 कार्मिकों को जिला कलेक्टर ने नोटिस जारी कर 3 दिन का समय देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जिला कलेक्टर ने इस दौरान कार्यालय के सभी सेक्शन का निरीक्षण किया तथा कार्यप्रणाली को जायजा लिया, उन्होंने अलग-अलग सेक्शन के लिए अलग-अलग आवक जावक रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में रजिस्टर को सही से मेंटेन करने तथा फिजिकल फाइलों को राज काज से ऑनलाइन ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। काना राम ने कार्यालय में कार्यरत सभी कार्मिकों के कार्यों का लिखित में कार्यविभाजन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सुनील विधार्थी उपस्थित रहे