RE Classic 350 को 2024 में नए फीचर्स के साथ अपडेट किया जाएगा और इसके साथ ही इसके वेरिएंट के लिए नए नाम भी होंगे। क्लासिक 650 ट्विन नाम को लगभग 3 महीने पहले ट्रेडमार्क किया गया था और तब से इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पाई शॉट्स में देखा गया है। इन बाइक्स में सबसे पहले अपडेटेड क्लासिक 350 एंट्री मारेगी।
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में Guerrilla 450 को लॉन्च किया है। इंडियन मार्केट में इसे शानदार प्रतिक्रिया भी मिली है। इसी कड़ी में कंपनी की ओर से कई नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।
RE Himalayan 650
सबसे हालिया स्पाई शॉट सिर्फ 2 दिन पहले का है जब इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस टेस्ट म्यूल की तस्वीर में कई सारी डिटेल्स सामने आई हैं। दिख रहा है कि इसे वही 648cc एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन होगा, जिसमें एडवेंचर टूरर की विशेषताओं के अनुरूप ट्यून में थोड़े अंतर के साथ समान पावर और टॉर्क आउटपुट होने की उम्मीद है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें आगे की तरफ एक यूएसडी फोर्क है जो सस्पेंशन सेटिंग को एडजस्ट करने के लिए नॉब्स जैसा दिखता है। वहीं, हिमालयन 450 की तरह एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो ब्लूटूथ और गूगल मैप्स कास्टिंग के साथ आना चाहिए। इसे लगभग 4.2 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के करीब बेचा जाएगा।