पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में वृक्षारोपण किया
केशवरायपाटन
केशवरायपाटन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति, एवं सिल्वर बेल्स स्कूल के तत्वाधान में हरियाली तीज के अवसर पर एक वृक्ष मां के नाम सघन वृक्षारोपण किया गया। जिसमे कार्यालय परिसर की पुलिस वाटिका में 101 पोधे लगाए गए।इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास नेहरा, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर रिचा चायल, वृताधिकारी आशीष कुमार भार्गव, थानाधिकारी देवेश भारद्वाज,ट्रैफिक इंचार्ज कमल सिंह,सिल्वर बेल्स स्कूल के प्रिंसिपल रेखा भारद्वाज व संचालक प्रवीण भारद्वाज, की केशवराय मंदिर समिति मुखिया शेषनारायण शर्मा,आदि उपस्थित रहे।