अगर आपके बच्चों को कई-कई घंटे फोन चलाने की गंदी लत लग चुकी है तो गूगल का स्कूल टाइम फीचर निश्चित तौर पर आपके लिए काम का साबित होगा। गूगल के इस फीचर में माता-पिता को बच्चों के फोन पर निगरानी रखने में मदद मिलती है। पेरेंट्स अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि बच्चा कितनी देर फोन चलाएगा
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
तकनीक कई मायनों में बच्चों को फायदा पहुंचा रही है तो हद से ज्यादा फोन इस्तेमाल करना भी कई बीमारियो की जड़ है। मौजूदा वक्त में ऑनलाइन और ऑफलाइन जिंदगी के बीच तालमेल बिठाना एक चुनौती है। खासकर, बच्चों के लिहाज से देखें तो ये और भी मुश्किल है। आजकल बच्चे घंटों-घंटों फोन चलाते हैं।
माता-पिता की इन्हीं दिक्कतों को गूगल ने समझा है। कंपनी ने हाल ही में एक नया फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया है। स्कूल टाइम फीचर में अभिभावकों को अपने बच्चों पर नजर रखने की सहुलियत मिलती है। यह फीचर क्या है और माता-पिता इसकी मदद कैसे ले सकते हैं। यहां इसी के बारे में सबकुछ बताने वाले हैं।
फोन की लत छुड़ाएगा गूगल का नया फीचर
अगर आपके बच्चों को कई-कई घंटे फोन चलाने की गंदी लत लग चुकी है तो गूगल का ये फीचर निश्चित तौर पर आपके लिए काम का साबित होगा। गूगल के इस फीचर में माता-पिता को अपने बच्चों के फोन पर निगरानी रखने में मदद मिलती है। पेरेंट्स चाहें तो यह भी तय कर सकते हैं कि कौन सा ऐप कितनी देर के लिए फोन में खुला रहेगा या बच्चा कितनी देर फोन चलाएगा।
बड़े काम का गूगल स्कूल टाइम फीचर
गूगल के स्कूल टाइम फीचर (School Time Feature) में एक डेडिकेटेड होम स्क्रीन पर फोन चलाने की परमिशन मिलती है। यदि इस फीचर को ऑन कर दिया जाता है तो फोन में कुछ चुनिंदा ऐप्स या फाइल्स को ही एक्सेस किया जा सकता है। गूगल फैमिली लिंक ऐप के जरिये इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपका बच्चा स्कूल में पढ़ाई के दौरान फोन चलाता है तो इस फीचर की मदद से ये बंद हो सकता है। इसमें बच्चों को सिर्फ कुछ ही कॉन्टैक्ट पर संपर्क करने की अनुमति होती है।