मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों और विधायकों के साथ 'वीर सावरकर' फ़िल्म देखी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का जीवन राष्ट्र को पूर्ण रूप से समर्पित था, उन्होंने देश की स्वन्तंत्रता के लिए संघर्ष किया, कई यातनाएं झेली, दो बार आजीवन कारावास की सजा काटी, और कालापानी की सजा को भी भुगता, उनका संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणापुंज है, आज उनके जीवन पर आधारित फिल्म देखने का मुझे सुअवसर मिला है."   नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, "अगर यह गांधी पर बनी फिल्म दिखाते तो हम जरूर जाते. हमें अभी तक निमंत्रण मिला नहीं है. लेकिन, अगर निमंत्रण मिलता तो भी मैं नहीं जाता. मैं उस दिन जाऊंगा, जिस दिन यह गांधी पर बनी फिल्म दिखाएंगे. जिस तरह से इनका रवैया है, उस रवैए के चलते हम न आज जाएंगे न कल जाएंगे. हम इनके निमंत्रण का बहिष्कार करते हैं. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेम चन्द बैरवा,  सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत , UDH मंत्री झाबर सिह खर्रा समेत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी उपस्थित रहे.  EP पहुंचने पर वहां मौजूद विधायकों एवं मंत्रियों ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत.  फ़िल्म देखने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों और विधायकों के साथ मल्टीप्लेक्स परिसर में आयोजित रात्रिभोज किया.