फ्रांस की वाहन निर्माता सिट्रॉएन (Citroen) की ओर से हाल में ही बेसाल्‍ट (Basalt) कूप एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) जैसी एसयूवी से होता है। फीचर्स इंजन और कीमत के मामले में इन दोनों में से किस एसयूवी को खरीदने में समझदारी होगी। आइए जानते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 Citroen की ओर से हाल में ही Basalt कूप एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से लाई गई नई कूप एसयूवी का मुकाबला Maruti Grand Vitara से होगा। दोनों एसयूवी में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Citroen Basalt Vs Maruti Grand Vitara) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

फीचर्स

Citroen Basalt में कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें 10.23 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 470 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस, एलईडी विजन प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, ऑटो क्‍लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं । वहीं मारुति ग्रैंड विटारा में एलईडी लाइट्स, फॉला मी हैडलैंप, शॉर्क फिन एंटीना, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, वायरलैस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, रियर एसी वेंट,आर्किमिस साउंड सिस्‍टम, सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंजन

Citron Basalt में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे इसे 81 पीएस पावर और 205 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और कंपनी के मुताबिक इसे एक लीटर में 18.7 से 19.5 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वर्जन में 60 पीएस पावर और 115 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। जिससे 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 92.45 पीएस से लेकर 103.06 पीएस की पावर और 122 से 136.08 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लाया जाता है और इसे एक लीटर में 19.38 किलोमीटर से 27.97 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ग्रैंड विटारा में कंपनी की ओर से स्‍ट्रान्‍ग हाइब्रिड तकनीक को भी दिया जाता है।

लंबाई-चौड़ाई

Citron Basalt की कुल लंबाई 4352 एमएम है। इसकी चौडाई 1765 एमएम, ऊंचाई 1593 एमएम, व्‍हीलबेस 2651 एमएम है। इसमें 16 इंच के व्‍हील दिए गए हैं। वहीं मारुति ग्रैंड विटारा की लंबाई 4345 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1795 एमएम, ऊंचाई 1645 एमएम और व्‍हीलबेस 2600 एमएम है।