लाखेरी - उपखंड क्षेत्र के देहीखेडा क्षेत्र के ग्रामीणों ने रोड पर पानी की निकासी के लिए बने नाले का जाम हटवाने हेतु उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया की दहीखेड़ा से नौताडा, गैंडोली की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क पर पीडब्लूडी द्वारा पानी की निकासी हेतु बनाए गए नाले मिट्टी तथा बंबूल के कारण जाम हो जाने के कारण बरसाती पानी नाले से होकर नहीं निकल पा रहा है। नाले से पानी की निकासी नहीं होने के कारण नाले के आस पास की लगभग 1500 बीघा खेत जलमग्न हो गए है जिससे खेत में लगी फसल गलने के कगार पर है। इस को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि यदि शीघ्र ही नाले से पानी की निकासी नहीं की गई तो किसानों की 1500 बीघा भूमि पर लगी फसल सोयाबीन, उड़द, धान सहित अन्य नष्ट हो जाएगी। जिससे परेशान होकर किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा। किसानो ने ज्ञापन में बताया कि पानी की निकासी नहीं होने पर किसानों के उपखंड कार्यालय के बाहर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी।