मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले में सोमवार से 'स्वास्थ्य दल, आपके द्वार' अभियान शुरू हुआ। जिसमें स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों का भी अहम योगदान रहेगा। सोमवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि स्वास्थ्य दल, आपके द्वार अभियान के दौरान जिले में 267 टीमें गठित की गई हैं, जो एंटी लार्वा गतिविधि करेंगी। ये टीमें घर घर जाकर आमजन को जागरूक भी करेंगी। डॉ. सामर ने बताया कि बारिश के इस मौसम और पूर्व आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह में डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियां ज्यादा फैलती हैं। इसलिए मच्छरों के फैलाव को रोकने और बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में पांच अगस्त से स्वास्थ्य दल, आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है, जो आगामी 31 अगस्त तक लगातार चलेगा। इस दौरान टीमें बुखार के मरीजों को चिन्हित करने व आमजन को जागरूक करने का कार्य करेंगी। टीमों में शहरी आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं एएनएम शामिल होंगी। स्वयंसेवी संगठन व सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर सकती हैं। अभियान के दौरान रेन बसेरा, हॉस्टल, सार्वजनिक क्षेत्र, पार्क व मंदिर आदि क्षेत्रों में भी गतिविधियां की जाएंगी। सीएमएचओ डॉ. सामर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से स्थानीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभियान के दौरान आवश्यक गतिविधियां करें। जिसमें नाले_नालियों की सफाई, खड़े पानी आदि में एमएलओ डालना, फॉगिंग करवाना, प्रचार प्रसार करना, सड़क पर बने गड्ढों को भरना, जिन घरों में लार्वा मिलते हैं उन्हें नोटिस देना, जुर्माना लगाना व खाली प्लाटों आदि की सफाई करवाना आदि शामिल है। टीमें घर-घर भ्रमण के दौरान डिग्गियों सहित अन्य साफ पानी में टेमीफोस दवा डालेंगी। वहीं फ्रीज की ट्रे, कूलर, मटकों, गमलों व रद्दी टायरों में पानी आदि में भी लार्वा पनपता है, इसलिए यहां नियमित सफाई की जरूरत है। आमजन जागरूकता सामग्री विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आईईसी बूँदी से प्राप्त कर सकते हैं।