जस्थान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में नहीं रहती तो कुर्सी की बैचेनी उन्हें रात को सोने नहीं देती है. इसलिए नेता प्रतिपक्ष सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं . राज्यवर्द्धन सिंह ने आगे कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धमकी देने वाले व्यक्ति को हमारी सरकार की तत्परता से तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर उस पार्टी का नेता आरोप लगा रहा है, जिसकी सरकार के समय एक बालिका को भट्टी में डालकर जलाया गया था.जिस पार्टी के शासन में एक महिला विधायक ने कहा था कि मेरी सुरक्षा की भी गारंटी नहीं है और जिस पार्टी के शासन में भंवरी देवी कांड और आए दिन डकैती होती थी. इसके साथ ही पैसे की वसूली और दिन दहाड़े हत्याएं होती थी और प्रदेश में गुंडाराज था. भाजपा की देश व प्रदेश की सरकार में जंगलराज ने अति कर दी है और आम आदमी तो छोड़िए उनके प्रदेश अध्यक्ष तक भी सुरक्षित नहीं है! प्रदेश का गृहमंत्री जब पर्यटन में व्यस्त हो और अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो जाए, गुंडाराज हावी हो तब इस तरह की घटनाएं आम हो जाती हैं।