राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. अगले 24 घंटे भी यह दौरा जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक डीप डिप्रेशन कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर में बदलने के आसार हैं. वहीं, आज 6 अगस्त को अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में आए लो-प्रेशर सिस्टम का असर आज से खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही आज 4 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वानुमान के मुताबिक जैसलमेर, बाड़मेर में कही-कही पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन 5 अगस्त को पूर्वी राजस्थान तक पहुंच गया है. ये कमजोर होकर डीप डिप्रेशन में बदल चुका है. पिछले 24 घंटों के दौरान पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाड़मेर, जोधपुर, अजमेर के नसीराबाद और जालोर समेत कई हिस्सों में अच्छी बरसात हुई. इस बार के मानसून सीजन की बात करें तो राजस्थान में अब तक 1 जून से 5 अगस्त तक 319.7MM बारिश हो चुकी है, जबकि इस समय तक औसत बारिश 242.9MM होती है.
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं